चंदौली: नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर से विजय कुमार जायसवाल को सभासद प्रत्याशी घोषित किया गया चुनाव में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों सहित निर्दल प्रत्याशियों द्वारा चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सभासद प्रत्याशी विजय कुमार जायसवाल पिछले तीन बार से वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर का प्रतिनिधित्व करते चले आ रहे हैं।
श्री जायसवाल प्रतिदिन वार्ड के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ ही सरकार द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूर्व में पहुंचाते रहे हैं। साथ ही वार्ड में नियमित साफ-सफाई व लोगों के सुख दुख में बराबर खड़े रहे हैं। इसके चलते विगत 15 वर्षों से वार्ड वासियों का पूरा सहयोग श्री जायसवाल को मिलता रहा है।
दिन बुधवार की देर शाम तक श्री जायसवाल वार्ड के लोगों से जनसंपर्क कर सहयोग की अपील की एक वार्ता के दौरान श्री जायसवाल ने कहा कि भाजपा विकास परक राजनीति करती है। बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे वह विधायक रमेश जायसवाल के नेतृत्व में जनपद में विकास का पहिया आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जनता का सहयोग मिला तो अधूरे कार्यों को पूरा कराने का कार्य करूंगा।