चंदौली: नगर निकाय चुनाव को लेकर सदर चंदौली तहसील प्रांगण में बनाए गए नामांकन स्थल पर सैयदराजा नगर पंचायत को चंदौली नगर पंचायत के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को भारी भीड़ लगी रही। कड़ी जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न दलों सहित अन्य निर्दल प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
नगर पंचायत के समाजसेवी अखिल भारतीय अग्रहरी वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष व वैश्य समाज द्वारा समर्थित चैयरमैन प्रत्याशी विवेक कुमार अग्रहरि उर्फ पिंकू ने अपने समर्थकों संग पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इसके पूर्व श्री अग्रहरी ने समाज के लोगों सहित सभी वर्गों के आशीर्वाद से जनसंपर्क किया तत्पश्चात सदर तहसील परिसर में बनाए गए नामांकन केंद्र पर पहुंचकर एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत किया।
श्री अग्रहरी ने कहा कि वैश्य समाज सहित अन्य समाज के लोगों का मुझे पूर्ण समर्थन वह सहयोग प्राप्त है नगर पंचायत के चुनाव में समाज के सभी वर्गों के सहयोग से मुझे सफलता प्राप्त होगी श्री अग्रहरि ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत चंदौली का विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी साथ ही नगर के समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किया जाएगा उन्होंने कहां की जनता का फैसला ही मेरे लिए सर्वोपरि है।