Breaking Chandauli: चंदौली सिविल बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल समस्याओं को लेकर डीएम टीकाराम फुंडे से मिला
चंदौली: चंदौली सिविल बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल दिन शनिवार को महामंत्री अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में डीएम टीकाराम फुंडे से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान महामंत्री अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में जनपद में संचालित प्रयागराज बस सेवा पुनः बहाल किया जाए। इससे यहां के लोगों सहित अधिवक्ताओं को भी सुविधा का लाभ मिलेगा।
श्री सिंह ने कहा कि सदर तहसील परिसर में भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए वाटर कूलर लगवाया जाए वही पुराने वाटर कूलर की मरम्मत कराई जाए उन्होंने कहा कि बंदोबस्त अधिकारी चंदौली में नहीं होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
श्री अनिल सिंह ने कहा कि उनके स्थान पर न्यायिक एसडीएम को कार्यभार सौंपा जाए प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को अन्य समस्याओं से अवगत कराया इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आप लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री संजीव श्रीवास्तव, डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश पांडे, अरुण सिंह, अरुण मिश्रा, अजीत सिंह, दिनेश सिंह सहित अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।