
चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सीकरी में आदिवासी बस्ती (मुसहर बस्ती) में समरसत्ता भोज का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि दर्शाना सिंह उपस्थित रही। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह उन्होंने कहा कि समाज में जात-पात ऊंच-नीच को मिटाने का काम होती है। इससे समाज में समरसत्ता कायम होती है। इस तरह के आयोजन से समाज में भाईचारा का संदेश जाता है। केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास वह सब का विश्वास के तर्ज पर तेजी से काम कर रही है। यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस आयोजन में दर्जा प्राप्त मंत्री शिव मंगल वियार, चंदौली प्रमुख बबलू सिंह, सीकरी ग्राम प्रधान डिंपल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सूरज सिंह, अनिल तिवारी, सुभाष सोनकर, अरुण सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।