
चंदौली: चंदौली में नगरीय निकाय चुनाव की शंखनाद विगत दिनों राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया गया। वही विगत 11 अप्रैल से जनपद के 3 नगर पंचायत व एक नगर पालिका पर चुनाव कराया जा रहा है। इसमें चकिया नगर पंचायत के लिए तहसील मुख्यालय पर नामांकन स्थल बनाया गया है। वही पीडीडीयू नगर तहसील में नगर पालिका के लिए नामांकन स्थल बनाया गया है। सदर तहसील चंदौली में सैयदराजा व नगर पंचायत चंदौली के लिए अलग-अलग नामांकन स्थल बनाया गया। जहां सभासद वह अध्यक्ष प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्रों की खरीद वह नामांकन किया जा रहा है। शुक्रवार को सदर नगर पंचायत से पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय लालता प्रसाद के पुत्र सुनील यादव गुड्डू ने अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने समर्थकों संग पहुंचे प्रत्याशी ने आरो बेल्जियम दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत किया। निर्दल प्रत्याशी सुनील कुमार ने कहा कि नगर वासियों के सहयोग से विकास का सपना पूरा होगा।