Breaking Chandauli: पुलिस को गुमराह करने में सफल रहा व्यापारी, पुलिस उस मामले में महीनों तक नहीं कर पाई खुलासा
सकलडीहा: आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि पुलिस के हाथ बड़े लंबे होते हैं, लेकिन कस्बा सकलडीहा के एक व्यापारी मामले में पुलिस चकमा खा गई। वही व्यापारी ने पुलिस को नौ, तेरह, बाइस सिखाते हुए खूब छकाया यही नहीं पुलिस उस मामले में महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। गौरतलब हो कि विगत दिनों कस्बा सकलडीहा निवासी सुमित रस्तोगी अपने घर से रात्रि को अचानक गायब हो गया वहीं परिवार जनों ने काफी खोजबीन की इसके बाद भी उसका कहीं अता पता नहीं चल पाया।
जिस पर पिता ने सुबह कोतवाली में प्रार्थना पत्र के माध्यम से लापता बेटे के खोजने की गुहार की जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोजबीन शुरू कर दी लगभग 1 हफ्ते के पश्चात नाटकीय ढंग से लापता व्यापारी बबुरी थाना अंतर्गत मवैया से मुंह बधा हुआ परंतु हाथ और पैर दोनों खुले हुए स्थिति में बरामद होता है। इसके बाद पुलिस लापता व्यापारी सुमित रस्तोगी से 1 हफ्ते तक लापता रहने को लेकर जानकारी हासिल करने का प्रयास करती है। परंतु व्यापारी नटवरलाल की तरह पुलिस को चकमा देते हुए फिल्मी स्टाइल में इधर उधर की पट्टी पढ़ाने में सफल रहा।
इधर गोल मटोल बयान में उलझी पुलिस अभी तक मामले के खुलासे को लेकर अंतिम निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं आम जनमानस में मामले के पर्दाफाश को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं। सूत्रों की मानें तो लापता व्यापारी पैसे के लेनदेन को लेकर अक्सर गायब होने में माहिर रहा है। सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी प्राप्त हुई है, कि लापता व्यापारी सुमित रस्तोगी के ऊपर कई व्यापारियों के लाखों का कर्ज भी है। यह कयास लगाया जा रहा है, कि कर्ज के बोझ से बचने के लिए लापता व्यापारी ने स्वयं इस तरह का जाल रचा था या फिर वास्तव में व्यापारी पुत्र के साथ कुछ अनहोनी हुई थी। इस मामले की गुत्थी अभी तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है।