पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के केंद्रीय विद्यालय मानस नगर में गुरुवार को क्लस्टर स्तरीय 50वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार मिश्र, उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय वाराणसी संभाग, प्राचार्य के के भारती ने दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के मूर्ति को माल्यार्पण के साथ किया । बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा बच्चों द्वारा बनाए गएविज्ञान के भिन्न-भिन्न मॉडल्स को देख कर बहुत अच्छा लगा और लगा कि भविष्य में इनमें से ही कुछ बड़े-बड़े वैज्ञानिक या इंजीनियर हम देख सकते हैं। क्योंकि इनका बनाया गया मॉडल बहुत ही स्तरीय था। साथ ही कहा कि आज यहां कोई भी जीते या हारे लेकिन बच्चों के द्वारा बनाए गए सभी मॉडल बहुत ही प्रशंसनीय थे। मुख्य अतिथि ने बच्चों को आगामी संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए शुभकामनाएं दी। इस विज्ञान प्रदर्शनी में वाराणसी और आसपास के 5 केंद्रीय विद्यालयों से आए बच्चों ने सात अलग-अलग थीम्स पर अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए। विजेता को संभाग स्तर पर अपने क्लस्टर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
निर्णायक मंडल में रेलवे इंटर कॉलेज से शिवकुमार नगर पालिका इंटर कॉलेज से राजीव मिश्रा और जवाहर नवोदय विद्यालय से अंशु कुमार शामिल हुए। कुछ प्रमुख माडल में सेल्फ रिचार्जेबल कार, नेटवर्किंग सिस्टम, इको फ्रेंडली खिलौने, ट्राफिक आटोमेशन सिस्टम, ओजोन रिपेयर सिस्टम इत्यादि थे। कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजभान राम, नितिन शुक्ला, शालिनी मिश्रा, चारु भरद्वाज, रोहित यादव, विकास यादव, संतोष कुमार उपस्थित थे।