सत्यनारायण प्रसाद
सकलडीहा: सकलडीहा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता में लगातार सुधार को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करने एवं नवीन नामांकन को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा 1 माह के विभिन्न अतिथियों में विभिन्न कार्यक्रम जारी कर शिक्षकों को नवीन नामांकन एवं ग्रामीण अंचल में शिक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राथमिक विद्यालय डेढ़गावाँ के शिक्षकों ने गांव में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नवीन नामांकन एवं बच्चों के शिक्षा को लेकर जागरूक किया। प्रधानाध्यापक शिवकुमार एवं उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर “दो रोटी कम खाएंगे शिक्षा जरुर दिलाएंगे” जैसे स्लोगन के द्वारा अभिभावकों को जागरूक किया किया।
प्रधानाध्यापक शिवकुमार ने कहा कि अभी भी शिक्षा के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता की कमी है। वही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को नवीन नामांकन हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर अनिल कुमार मिश्रा, अलका यादव, रितु विश्वकर्मा, प्रभाकर कुशवाहा इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे।