पीडीडीयू नगर: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में महाविद्यालय की छात्रा जान्हवी पाण्डेय को एन सी सी के महानिदेशक के द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र व बैज देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी जी ने कहा कि महाविद्यालय की छात्रा को मिले सम्मान से हम सभी लोग अपने को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रा ने बहुत मेहनत व लगन से ये उपलब्धि हासिल की है, और इस उपलब्धि को हासिल कराने में उनके अभिभावकों की अहम भूमिका है।
प्रोफेसर उदयन मिश्र ने कहा कि ये यह छात्रा किसी भी लड़के से कम नहीं है, आज के दौर में लड़कियाँ सफलता अर्जित करके आत्मनिर्भर बन रही है, और उनके आत्मविश्वास का स्तर भी बढ़ रहा है। इस अवसर पर एन सी सी प्रभारी श्री कामेश सिंह, प्रो0 संजय , प्रो0 इशरत जहां, प्रो0 धनंजय राय, डा0 भावना, डा0 गुलजबी, डा0 अमितेश, राहुल, सुनील के साथ एन सी सी के छात्र सैनिक भी उपस्थित रहे।