चंदौलीपुलिस एवं प्रशासन
Breaking Chandauli: न्यायालय के आदेश पर एसस-एसटी मामले में पुलिस ने वारंटी को भेजा जेल
सकलडीहा: जनपद चंदौली में वारंटीओं के खिलाफ लगातार पुलिस कार्यवाही करती नजर आ रही है। इसी क्रम में सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एसस-एसटी मामले में एक वारंटी को जेल भेज दिया जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा धरहरा निवासी कमलेश विश्वकर्मा पुत्र जयनारायण विश्वकर्मा 48 वर्ष को एसी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में न्यायालय द्वारा आरोपित चल रहे वारंटी को दरोगा महफूज अहमद मय टीम के साथ घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या ने बताया कि वारंटी को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। वारंटी को गिरफ्तार करने में दरोगा अनिल कुमार पांडे, कांस्टेबल संजीत कुमार रहे।