सकलडीहा: सकलडीहा प्राथमिक विद्यालय डेढ़गावा (अंग्रेजी माध्यम) के प्रांगण में स्कूल रेडिनस कार्यक्रम के तहत प्रवेश व अभिभावक अभिमुखीकरण चहक एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, विशिष्ट अतिथि राजभाषा अधिकारी पीडीडीयू नगर दिनेश चंद्रा व जिला पंचायत सदस्य इंदु देवी रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया गया।
मुख्य अतिथि अवधेश कुमार राय ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत परिषदीय विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा को लेकर लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां शासन निशुल्क व्यवस्थाएं उपलब्ध करा रही हैं। दूसरी तरफ इस तरह के कार्यक्रमों से नौनिहालों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग मिलेगा,
विशिष्ट अतिथि दिनेश चंद्रा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा ही मूल शिक्षा का आधार होता है वही अतिथि द्वारा कक्षा 5 के बच्चों को कक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष जयनारायण यादव, अशोक सिंह, हिमांशु पांडे, प्रशांत पांडे, रत्नाकर सिंह, रामेश्वर राम, संजय सिंह, बलवंत यादव, निठोहर सत्यार्थी, गिरिजेश, रवि कुमार, महेंद्र कुमार, विनोद कुमार, श्याम कार्तिक, कमलेश साहनी इत्यादि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रेखा देवी व प्रधानाध्यापक शिव कुमार व संचालन वर्षा अवस्थी ने किया।