
पीडीडीयू नगर: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के छात्र निज़ामुद्दीन अंसारी व शिवम अग्रहरि का चयन रेलवे में होने पर महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी जी ने ईमानदारी और लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना दिया। प्राचार्य प्रो0 उदयन ने कहा कि सफलता के प्रथम सोपान पर सफल होने पर आप दोनों को बधाई है। इस अवसर पर प्रो0 संजय पाण्डेय, प्रो0 अमित राय, प्रो0 अरुण, डा0 भावना, डा0 गुलजबी, डा0 अमितेश, राहुल, सुनील, रंजीत उपस्थित रहे।