सकलडीहा: सकलडीहा कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वही बहरवानी निवासी सुभाष यादव ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि विकलांग चाचा प्रहलाद यादव की मानसिक व शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। प्रार्थी के संग लगभग 20 वर्षों से विकलांग चाचा साथ रहते हैं। वहीं विपक्षी सूबेदार यादव द्वारा विकलांग चाचा के हिस्से की जमीन को हथियाने की गंदी नियत पड़ी हुई है। जबकि प्रार्थी द्वारा चाचा के हिस्से पर गन्ना बोया गया है। वहीं विपक्षी सूबेदार यादव द्वारा गन्ने को जबरदस्ती काटने नहीं दे रहा है, तथा गुंडई के दम पर विकलांग चाचा को अपने घर में लगभग 8 माह से बंधक बनाए हुए हैं। इस बात का विरोध करने पर प्रार्थी को मारने पीटने की धमकी भी दी जा रही है।
प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि विकलांग चाचा के हिस्से की जमीन को विपक्षी हड़पना चाहता है। इसी बात को लेकर वह आए दिन प्रार्थी व विकलांग चाचा को प्रताड़ित करता रहता है। प्रार्थी द्वारा खेती करने के लिए खेत पर पंपिंग सेट लगाया गया है परंतु विपक्षी द्वारा जबरदस्ती एवं दबंगई के बल पर उस पर ताला लगा दिया गया है। तथा रास्ते में आने जाने पर लाठी-डंडे से मरने के लिए तैयार रहता है प्रार्थी ने विपक्षी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वही पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।