Breaking Chandauli: अंबेडकर जयंती को लेकर कोतवाली में की गई बैठक, कार्यक्रम आयोजनों में प्रशासन का करें सहयोग
सकलडीहा: सकलडीहा कोतवाली परिसर में दिन शनिवार को आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती को लेकर बैठक की गई बैठक में कोतवाली अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं से ग्राम प्रधान, सम्मानित नागरिक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक को प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव में विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन को समय से सूचना उपलब्ध कराएं वही आयोजनों एवं अन्य गतिविधियों के बारे में भी जिम्मेदारी समझते हुए प्रशासन का सहयोग लेकर संपन्न कराएं।
उन्होंने मौजूद ग्राम प्रधानों से कहा कि आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों में सहयोग कर शांतिपूर्वक संपन्न कराएं। प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर निसंकोच प्रशासन का सहयोग लें गांव में अन्य संदेह गतिविधियों को लेकर तुरंत पुलिस को सूचना दें जिससे कि किसी भी प्रकार की घटनाओं या अन्य गतिविधियों को रोका जा सके इस मौके पर कस्बा प्रभारी राजकुमार, दरोगा मोहन प्रसाद, ग्राम प्रधान अर्जुन मौर्या, अशोक कुमार, सुरेश यादव, गुलाब मौर्या, देवचंद राम, लालचंद कुशवाहा, सुभाष बिन्द, इत्यादि लोग मौजूद रहे।