Breaking Chandauli: बहुजन समाज पार्टी की ओर से मुख्यालय स्थित एक वाटिका में नगर निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक हुई
चंदौली: जनपद चंदौली में दिन शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से मुख्यालय स्थित एक वाटिका में नगर निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित लोगों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशी राम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया मुख्य अतिथि अवनीश कुमार ने बाबा साहब के बताए मार्ग पर करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज के हित में कार्य करती है। बहन कुमारी मायावती बाबा साहब मान्यवर कांशी राम के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए निरंतर कार्य कर रही है। समाज के दबे कुचले पवन चीजों की आवाज को बुलंद करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी विकास की बात करती है, समाज के उत्थान के लिए निरंतर संघर्षरत है।
तत्पश्चात नगर पंचायत चकिया, सैयदराजा, चंदौली व नगर पालिका पीडीडीयू नगर के भावी प्रत्याशियों ने अपना आवेदन वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौंपा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष छोटू भारती, वाराणसी मंडल इंचार्ज, पूर्व जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रधान, देवी शरण जायसवाल, विवेक कुमार अग्रहरि, पिंकू, सुमन सिंह, राजीव पांडे, सुभाष चंद्र, अर्चना देवी, पीके अग्रवाल, कुंज बिहारी, राम अवतार, समद अंसारी, जुबेर अहमद, बृजेश सिंह, पप्पू, राजकिशोर, गुल्लू, गौतम, उत्तम कुमार, वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे संचालन प्रदीप ने किया।