Breaking Chandauli: हनुमान जन्मोत्सव पर ओम नगर में हवन-पूजन व भंडारे के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अंतर्गत वार्ड नं 9 अलीनगर (ओम नगर) स्तिथ श्री राधा कृष्ण हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव पर हर साल की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। जहां ओमनगर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना व भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने को लगी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के साथ हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
जिले भर में हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। जिले भर में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ओम नगर (अलीनगर) स्तिथ श्री राधा कृष्ण हनुमान मंदिर में सुबह से ही हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
नगर में जगह-जगह विशाल भंडारे भी आयोजित किया गया जहां श्रद्धालुओं ने जमकर प्रसाद छका। इसके साथ ही जहां हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं घरों में भी माताएं बहनों ने हनुमान जन्मोत्सव पर हवन-पूजन कर अपने परिवार के सुखमय जीवन के लिए मनौती भी मानी।