Breaking Chandauli: नियमताबाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक नियमताबाद खंड विकास अधिकारी को सौंपा
पीडीडीयू नगर: नियमताबाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों का एक प्रतिनिधिमंडल जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के द्वारा संसद में पूछे गए सवालों के जवाब दिलाए जाने के संबंध में राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक नियमताबाद खंड विकास अधिकारी को सौंपा, इस दौरान कांग्रेस सेवा दल पूर्वी जोन के मुख्य संगठक सतीश बिंद ने कहा कि राहुल गांधी जी द्वारा संसद में पूछे गए सवाल अडानी के सेल कंपनियों में 20000 करोड रुपए किसके लगे हैं। EPFO में अदानी कंपनी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य अंधकार में करने के क्या कारण थे, प्रधानमंत्री जी और अडानी में क्या रिश्ता है, प्रधानमंत्री ने अपनी किन-किन विदेश यात्राओं में अदानी जी को अपने साथ ले गए, प्रधानमंत्री जी ने अदानी को किन-किन देशों में कितने ठीके दिलवाए, इन सारे सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं।
इसलिए महामहिम राष्ट्रपति जी से पत्रक देकर मांग की गई है कि इन सवालों के जवाब दिलवाने की कृपा करें, कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी शाहिद तौसीफ ने कहा कि संसद में विपक्ष के नेता के सवालों का जवाब न देकर बल्कि उनके साथ द्वेष पूर्ण रवैया अपनाया गया है जो कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का हनन है, इस दौरान सतीश बिंद, हीरालाल शर्मा, अकील अहमद बाबू, शाहिद तौसीफ, मुजाहिद अख्तर, परमानंद पटेल, सलीम अहमद, किरण श्रीवास्तव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।