Breaking Chandauli: वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक की मृत्यु पर समाचार पत्र विक्रेता संघ ने शोक सभा आयोजित किया।
पीडीडीयू नगर: भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की शोक सभा सेंटर पर विजय जायसवाल के अध्यक्षता में हुई। संचालन प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने किया शोक सभा में वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक मोहन राम 52 वर्षीय निवासी सराय बलुआ चहनिया अखबार सेंटर पर प्रातः आते समय रास्ते में ही ब्रेन हेमरेज हो गया। जिस से वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए लोगों ने परिवार को सूचना दिया परिवार के लोगों ने ताराजीवनपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला पंडित कमलापति त्रिपाठी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
विजय जायसवाल ने कहा कि मोहन राम विगत 26 वर्षों से अखबार वितरण करने का कार्य करते थे बड़े नेक व कर्मठ व्यक्ति थे। प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया कि गरीब पत्र वितरक परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाए शोक सभा में भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, कमलेश विश्वकर्मा, कयामुद्दीन अंसारी, बच्चन राम, राजेश सिंह, मदन यादव, त्रिपुरारी यादव, बालूराम, कुलवंत विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहें।