Breaking Chandauli: कुएँ मे पानी भरने गयी युवती की संतुलन बिगड़ी, कुएँ में गिरने से हुई मौत
चंदौली: बबुरी स्थानीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा लठौरा मे कुएँ मे पानी भरने गयी युवती नीतू कुमारी उम्र 18 वर्ष पुत्री विजयी राम की संतुलन बिगड़ने से कुएँ में गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है की रोज की भांति दिन बृहस्पतिवार की शाम को नीतू कुमारी पानी लेने घर के पास ही मौजूद कुएँ पर गयी थी। वहा पहुंच कुएँ मे से पानी खींच रही थी की उसी दौरान उसका पैर रस्सी मे जा फंसा जिसके बाद संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह कुएँ मे गिर गई।
वही आस पास के ग्रामीणों द्वारा उसे कुएँ मे f देख शोर मचाया, जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गया किसी तरह से नीतू कुमारी को कुएँ से बाहर निकाला गया। उसके बाद परिजनों द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लें जाया गया जहाँ जाँच के बाद चिकित्साको ने नीतू कुमारी को मृत घोषित कर दिया। वही जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बबुरी पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।