Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
Loading poll ...
Coming Soon
What kind of Job You Need ?
{{ row.Answer_Title }} {{row.tsp_result_percent}} % {{row.Answer_Votes}} {{row.Answer_Votes}} ( {{row.tsp_result_percent}} % ) {{ tsp_result_no }}
चंदौली

Breaking Chandauli: विद्युत कर्मियों द्वारा अपने 14 सूत्री मांगों को लेकर 16 मार्च से 72 घंटे के लिए हड़ताल पर जाने से नगर में मचा हड़कंप

पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र के बिजली कर्मचारियों के 3 दिवसीय हड़ताल की खबर को लेकर दिन गुरुवार की रात्रि ठप होने से घंटों तक नगर में मचा हड़कंप, नगर वासियों के विरोध करने पर मुग़लसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह व मुगलसराय तहसील एसडीएम अविनाश कुमार कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे चंधासी स्थित पावर हाउस पर पहुंचकर बहुत मशक्कत के बाद विद्युत कर्मियों की मदद से बिजली आपूर्ति बहाल कराई गई।

मुगलसराय चंधासी विद्युत पावर हाउस सहित मुगलसराय तहसील अंतर्गत कई विद्युत उपकेंद्रो की विद्युत ठप होने से घंटों तक परेशान रहे नगरवासी। नगर के लोगो से सूचना मिलते ही मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह एवं डीडीयू नगर एसडीएम अविनाश कुमार चंधासी पावर हाउस पहुंचकर विद्युत आपूर्ति शुरू कराने में जुटे। बिजली कर्मचारियों ने अपने 14 सूत्री मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री के खिलाफ हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी पहले से ही नगर में जुलूस निकालकर दे रक्खे थे।

विद्युत कर्मियों द्वारा अपने 14 सूत्री मांगों को लेकर 16 मार्च से 72 घंटे के लिए हड़ताल पर बैठे। इस दौरान नगर की विद्युत कर्मियों ने नगर के सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया। साथ ही सभी कर्मियों ने अपनी-अपनी मोबाइल बंद कर मौके से नदारत हो गए, नगर में विद्युत आपूर्ति ठप होने से घंटो अंधेरे में रहने के बाद नगर में हड़ताल की खबर सुनते हड़कंप मच गया। जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वही देर रात्रि में चंधासी पावर हाउस पहुंचकर नगर के अधिकारियों ने विद्युत कर्मियों की मदद से घंटों मशक्कत करने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर पीडीडीयू नगर के लोगो दिलाई राहत की सांस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page