Breaking Chandauli: होली पर्व को देखते हुए चंदौली कप्तान ने किया रूट मार्च, त्यौहार में खलल पैदा करने वालों पर होगी कार्यवाही
पीडीडीयू नगर: जिले में सात मार्च को होलिका दहन और शब-ए-बारात का पर्व व होली त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायजा लेने सड़को पर पैदल निकले चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल व मुगलसराय क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय, यातायत प्रभारी रामप्रित यादव, कृष्ण मुरारी शर्मा, महिला थानाध्यक्ष श्यामा तिवारी, महिला पुलिस वह अन्य मय पुलिस फोर्स व पीएससी बल के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सुरक्षा की दृष्टि से किया गया पैदल रूट मार्च।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ हेलमेट, राइफल, बॉडी डिटेकटर के साथ और पुलिस की गाड़ियों का हूटर बजाते हुए रूट मार्च निकाला गया लोगों को जागरूक किया गया। किसी भी तरीके से होली के त्यौहार में हुड़दंग ना करें। किसी को जबरदस्ती रंग ना लगाए। पारंपरिक तरीके से ही होली खेले होलिका को निर्धारित स्थल पर ही जलाए। कोई नई परंपरा ना चलाए। हिंदू और मुस्लिम सभी लोग मिलकर जनपद के अंदर भाईचारे का संदेश दें।
होली पर्व पर शरारत करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। पारंपरिक तरीके से होली पर्व को मनाने की चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने लोगों से की अपील। जनपद चंदौली में होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। जगह-जगह वहीं पीडीडीयू नगर क्षेत्र के बाजारों में रूट मार्च निकालकर लोगों को शांति का संदेश भी दे रही है।