Breaking Chandauli: चंदौली में नए पुलिस लाइन के लिये 7 कास्तकारों की भूमि हुई रजिस्ट्री
चंदौली: जनपद चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की तत्परता से भोजापुर में बनने वाली पुलिस लाइन के लिये बैनामा की कवायद तेज हो गयी है। सोमवार को एसपी के निर्देश पर एडीशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने सात कास्तकारों की भूमि कर बैनामा कराया अब तक कुल 37 कास्तकारों की भूमि बैनामा करायी जा चुकी है। विदित हो कि शासन के निर्देश पर भोजापुर में पुलिस लाइन बनने की स्वीकृति मिलते ही काश्तकारों से जमीन बैनामा कराने की प्रक्रिया अमल में लाई जा चुकी है। करीब 32 एकड़ की भूमि पर पुलिस लाइन बनना है। इसके लिये करीब 72 किसानों की भूमि का बैनामा किया जाना है।
महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार के जरिये पुलिस अधीक्षक द्वारा एडीशनल एसपी चंदौली विनम कुमार सिंह ने छठवी बार सात कास्तकारों की भूमि का बैनामा कराया। अब तक कुल 37 कास्तकारों की भूमि बनामा कराया गया है। पूर्व अध्यक्ष नितिन तिवारी और सहयोगी अन्य अधिवक्ता द्वारा सहयोग किया गया। जिसमें सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय और कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या को गवाह बनाया गया है। इस मौके पर एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह सीओ राजेश कुमार राय कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य सहित अन्य मौजूद रहे।