Breaking Chandauli: थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर भगाने/अपहृत करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
पीडीडीयू नगर: मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार अपहृता बरामद प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय श्री दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0 13/2023 धारा 363 भादवि थाना मुगलसराय से सम्बन्धित अपहृता को बरामद कर बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 फकीरे लाल निवासी पताराकला थाना कमलापुर जनपद सीतापुर उम्र करीब 40 वर्ष को दिन सोमवार को समय करीब 16.10 बजे, सतपोखरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। बाद गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है।