Breaking Chandauli: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, सिलेंडर व इनवर्टर बैटरी के फटने से मचा हड़कंप
पीडीडीयू नगर: अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा रोड स्थित एक दुकान में लगी भीषण आग। सिलेंडर व इनवर्टर के बैटरी के फटने से जोर दार धमाका हुआ जिससे लोगों का दिल दहला। धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग रह गए सन् मौके पर आस पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड व अलीनगर थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच कर घंटों प्रयास के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया। जिसमें लाखों का समान जलकर हुआ राख, घर के लोग बाल बाल बचे।
यह आग दोपहर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगा दुकान में रखे सिलेंडर व इनवर्टर के बैटरी के फटने से तेज आवाज से लोगों का दिल दहल गया। यह दुकान साइबर कैफे और जनरल स्टोर का था। जिसमें कंप्यूटर प्रिंटर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपक्रम जल कर खाक हो गया। बताते चलें जब आग लगा तो दुकान स्वामी चंदन विश्वकर्मा किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। दुकान के पीछे इनका मकान भी है, जिसमे इनकी मां और दो भांजे थे। अगल-बगल के लोगों के अथक प्रयास से छत के ऊपर से इन्हें बाहर सुरक्षित निकाला गया। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।