Breaking Chandauli: अवैध कब्जा को लेकर महिलाओं ने किया तहसील पर प्रदर्शन
सकलडीहा: अवैध कब्जा को लेकर महिलाओं ने किया तहसील पर प्रदर्शन सकलडीहा तहसील अंतर्गत हरिहरपुर गांव में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने तहसील पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव की दर्जनों की संख्या में महिला ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर विरोध जताया।
तहसीलदार से मिलकर अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नारेबाजी करने लगे जिसकी जानकारी होने पर तहसीलदार ने मौके पर राजस्व टीम भेजकर अवैध कब्जा हटवाने का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत कराया। हरिहरपुर गांव की समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि ग्राम समाज की पोखरी के भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जबकि उस पोखरी में पूरे गांव का गंदा पानी व बरसात का पानी बहता है। अवैध अतिक्रमण होने से गांव में जल निकासी की समस्या खड़ी हो गयी है।
वही तहसीलदार से मिलकर समस्या का समाधान कराने की मांग की। तहसीलदार विकास धर दूबे ने राजस्व टीम को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराने के आश्वासन पर महिलाये वापस लौट गयी। इस मौके पर विरोध जताने वाली पूनम देवी, अंजूलता देवी, किरन देवी, राजकुमारी देवी, रीता देवी, फूलमति देवी, शांति देवी, सतीश चन्द्र, रामकेश, रामबहादूर, कालीचरण, रामकरन, रिंकू, गुड़िया, कौशल्या सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।