Breaking Chandauli: चंदौली अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी निखिल टीकाराम से मिलकर पत्रक सौंपा
चंदौली: जनपद चंदौली में दिन सोमवार को सिविल बार के अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई इस दौरान समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि जनपद सीजन के बाद से लेकर आज तक जिला मुख्यालय पर सरकारी कार्यालय किराए के मकान में संचालित हो रहे हैं इसके चलते अधिवक्ताओं व फरियादियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि सिविल बार द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को कई बार पत्रक भेजा गया श्री सिंह ने कहा कि जनपद मुख्यालय पर जमीन चिन्हित कर लिए जाने के बाद भी आज तक हवन व कार्यालय का निर्माण नहीं कराया गया इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तत्पश्चात महामंत्री अनिल सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी निखिल टीकाराम से मिलकर पत्रक सौंपा, मांग किया कि जनपद में संचालित सरकारी कार्यालय चिन्हित जमीन पर भवन का निर्माण करा कर संचालित किया जाए। इस अवसर पर निर्वात मान महामंत्री संजीव श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, कमलेश पांडे, अमित सिंह दद्दू सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।