Breaking Chandauli: सरने गांव स्थित मैदान पर अमर क्लब के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय 18 वें राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता
पीडीडीयू नगर: जनपद चंदौली के नियामताबाद विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सरने गांव स्थित मैदान पर अमर क्लब के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय 18 वें राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को खबर लिखे जाने तक 12 टीमों के बीच 6 मुकाबला हो चुका था। बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबले में पहला मैच एसीएस रेड सरने व एसीएस ब्लू सरने के बीच हुआ जिसमें एसीएस रेड विजयी रही, दूसरे सेट का मैच एमटीआइसी चन्दौली व महादेव स्पोर्टिंग क्लब सरने के बीच हुआ जिसमें महादेव स्पोर्टिंग क्लब विजयी हुआ।
तीसरे सेट का मैच पुलिस लाइन चन्दौली व महादेव स्पोर्टिंग क्लब बी टीम के साथ हुआ जिसमें पुलिस लाइन चन्दौली विजयी हुई। चौथे सेट का मैच सीआरपीएफ 95 बटालियन व एसएस स्पोर्टिंग क्लब शहीद गांव के बीच हुआ जिसमें शहीद गांव विजयी रहा। पांचवे सेट में ईसीआर डीडीयू व पुलिस लाइन चन्दौली के बीच हुये कड़े मुकाबले में ईसीआर डीडीयू विजयी घोषित हुआ। छठे सेट में स्पोर्टिंग क्लब चौबेपुर व अमर क्लब सरने के बीच मैच हुआ जिसमें चौबेपुर की टीम विजयी घोषित की गई।
इस बाबत आयोजक अशोक दीक्षित ने बताया कि यह टूर्नामेंट देर रात्रि तक होगा जिसमें अभी 6 टीमों के बीच मुकाबला होना शेष है। सभी टीमों के बीच मैच हो जाने के बाद सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेला जायेगा।आरआई पुलिस लाइन चंदौली राम बिलाश, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ के एन पांडेय, सपा महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष गार्गी पटेल के साथ ही वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहे।