Breaking Chandauli: हजरत की एक झलक पाने के लिए बेकरार हो उठे मुरीद, चलता रहा देर रात तक जलसे का प्रोग्राम
पीडीडीयू नगर: दुल्हीपुर के साहूपुरी रोड स्थित मदरसे में जलशा का प्रोग्राम किया गया। मदरसा दारुलउलूम कादरिया, तेगिया, बक्सीया, शाहिया ने दुल्हीपुर के सर्व जमीन पर तसरीफ फरमाये मुमताजुल औलिया सरताजुल अस्फिया मौलाना व पीर फिरूशाह मुहमद फारूक साहियुल कादरी सज्जाद नशीं संकरेल शरीफ हावड़ा से तसरीफ फरमाये तो उनका दीदार व बोसा लेने के लिए लाइन में लगे रहे मुरीद। आपको बता दे की हजरत के जिला समेत प्रदेश के हर गाँव व शहर के लोग मुरीद है। जैसे ही लोगो को मालूम हुआ कि हजरत दुलहीपुर साहूपुरी रोड मदरसे में जलशा के प्रोग्राम में तसरीफ फरमाने वाले है तो लोगो का हुजूम जुट गया।
हजरत को मुरीद व लोग देखते रहे लोगो की आँखे हुजूर को तलास रही थी। उनके एक झलक पाने के लिए बेकरार हो उठे और आगे बढ़कर एक-एक कर उनका दीदार करते रहे। हजरत भी अपने मुरीदों को नाराज़ नही होने दिए, सभी के लिए दुआ फरमाए, हजरत ने बताया की मुरीद होने के लिए कोई कठनाई व परेशानी उठानी नही पड़ती है, पीर खुद अपने मुरीद के लिए अल्लाह से दुआ फरमाता है, ये जलशा पूरी रात तक चलती रही, पूरे मोहल्ले में हक़ है हक है की गुज गूँजती रही इस जलसे के प्रोग्राम में मौजूद रहे हाफिज नुरूद्दीन, डॉ अमीर अहमद, नाटे कुरैशी, सरवर अंसारी, फिरोज, सोनू खान, हदीश खान, जुल्फेखार अहमद, अनवर अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।