Breaking Chandauli: भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता के कार्यालय का उद्घाटन हुआ संपन्न
पीडीडीयू नगर: स्थानीय क्षेत्र के पांडेयपुर स्थित एबीएस हॉस्पिटल के ऊपर भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता के कार्यालय का उद्घाटन राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु के कर कमलों द्वारा फीता काटकर संपन्न हुआ। इस दौरान राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां देश की आबादी का एक महत्वपूर्ण वर्ग गांव में रहता है। हमारे देश की प्रगति और विकास ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर जीवन दृष्टि पर टिका देता है। जहां वर्तमान सरकार ने सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी सार्थक सहायक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा रही है।
वही संतोष कुमार गुप्ता को कार्यालय के उद्घाटन की बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निजी अस्पतालों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि लेकिन अस्पताल मालिक संवेदनशील होकर गरीब, असहायों का इलाज करें। गरीब पर अनावश्यक बिल का बोझ न डालें। बिना जरूरत की जांच दवा आदि लिखने की शिकायतें आती रहती हैं,उन्हें रोकें। अच्छा कर्म करने वाले को पूरी दुनिया सम्मान देती है। वहीं संतोष कुमार गुप्ता को एबीएस अस्पताल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा करने के लिए कहा कि आप भी ऐसे ही सेवा कार्य से अपना और अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करते रहे। वही आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए।
संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं, आप सब के आशीर्वाद से सदैव आपके बीच में रहकर यह आपका भाई आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगा। इस दौरान राजेश योगी, मालती गुप्ता, रीना सिंह, सुरेश गुप्ता, आनंद प्रताप सिंहबाल मुकुंद, भरत, पीयूष, प्रदीप, अनुराधा, नीतू, ओमबिंद, फूलचंद बिंद, राजा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सुनील गुप्ता, शिव गुप्ता, डॉ रमेश कुमार पांडेय, चंद्रगुप्त मौर्य, अवधेश मिंटू, हरीशचंद्र अग्रहरी, हरिद्वार प्रसाद गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।