Breaking Chandauli: पुलिस लाइन में खेली गई होली, जिले के अधिकारियों व कर्मियों ने लगाए ठुमके
चंदौली: चंदौली के पुलिस लाइन में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल व जनपदीय पुलिस के अन्य अधिकारीगण के साथ पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने जम कर खेली होली सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर काशी विश्वनाथ के धरती पर होली व बम बम बोल रहा काशी के गाने पर जम कर लगाए ठुमके।
जनपद चंदौली में होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरान्त पुलिसकर्मियों संग पुलिस लाइन चन्दौली में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खेली गई होली सभी जनपद चंदौली के पुलिस अधिकारीगण ने सभी पुलिस कर्मियों को दी होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिसकर्मियों से लेकर अधिकारियों ने एक साथ होली खेली। डीजे पर डांस भी किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चलें कि जनपद चंदौली में बुधवार को होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पुलिस आमजन की सुरक्षा में तैनात रही। इस मौके पर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने जमकर धमाल मचाया।