Breaking Chandauli: हुड़दंग का विरोध करने पर रामनरेश की गई जान, शराब के नशे में धूत युवकों ने किया था जानलेवा हमला
चकिया: थाना चकिया अन्तर्गत लतीफशाह में शराब पीने के उपरांत हुए दो पक्षों में मारपीट के दौरान घायल एक व्यक्ति का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मामला दिनांक 07/03/2023 की शाम की है जहा हुड़दंग का विरोध करने पर रामनरेश को पड़ा महंगा नशे में धूत युवकों ने किया जानलेवा हमला जिसकी इलाज के दौरान अगले दिन मौत हो गई। दो पक्ष चकिया के लतीफशाह में दो पक्ष शराब पीकर आपस में झगड़ गए जिसमे रामनरेश, विमलेश यादव पुत्र पन्ना यादव एवम अरमान, मारपीट में रामनरेश व अरमान को चोट आई दोनो की प्राथमिक उपचार चकिया सरकारी संयुक्त अस्पताल में कराया गया नाजुक स्तिथि देख कर डॉक्टर द्वारा बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया चकिया पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले लोगों पर शाम में ही मुकदमा पंजीकृत की गई थी।
जहां वाराणसी बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान अगले दिन बुधवार को सुबह में एक व्यक्ति रामनरेश की मौत हो गई। रामनरेश की मृत्यु के सूचना परिजनों को मिलते ही होली के दिन मातम छा गया आस पास कोहराम मच गया जहा चकिया सीओ रघुराज प्रताप व अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती द्वारा भारी संख्या में पुलिस फोर्स चकिया में तैनात कर दिया गया था।
मौत से आक्रोशित परिजनों ने मोहम्मदाबाद तिराहे पर शव रखकर घंटों चक्का जाम कर दिया। परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ने चक्का जाम समाप्त कराया। पुलिस द्वारा परिजनों व आस पास के ग्रामीणों की बयान पर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी अन्य आरोपियों की खोज जारी है।