Breaking Chandauli: हर्ष और उल्लास के साथ यूरेका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाया गया होली का त्यौहार
पीडीडीयू नगर: मुगलसराय क्षेत्र के दुल्हीपुर में स्थित यूरेका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों द्वारा बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ होली मनाया गया जिसमें बच्चों द्वारा आपस में गुलाल व फूल से होली खेली गई, साथ ही स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को मिठाई फल व गुजिया का वितरण किया गया, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रजिया ने बच्चों को बताया कि होली एक लोकप्रिय प्राचीन त्यौहार है यह से रंगों का त्योहार या बसंत का त्योहार के रूप में भी जाना जाता है।
ये होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है, निदेशक दानिश परवेज ने होली की बधाई देते हुए संदेश दिया कि होली एक अवसर है जब लोग नई शुरुआत करने के लिए मनमुटाव व नकारात्मक ऊर्जा को छोड़ देते हैं यह एक रंगों का त्योहार है इसमें बुराई पर अच्छाई की जीत होती है जिसमे प्रमुख रूप से प्रदीप राय, मनोज कुमार, आस्था, तरन्नुम, सलमा, खुशबू, रिया, फरहीन, सुहेल, पिंटू, उपस्थित रहे।