Breaking Chandauli: होली त्योहार को देखते हुए डीडीयू आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर के साथ मिलकर डीडीयू जंक्शन के कुली, ऑटो ड्राइवर के साथ किया बैठक।

पीडीडीयू नगर: होली के त्योहार को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू संजीव कुमार द्वारा दिन मंगलवार को बचपन बचाओ आंदोलन के कोऑर्डिनेटर के साथ मिलकर डीडीयू जंक्शन के कुली, ऑटो ड्राइवर के साथ बैठक किया गया। बैठक में कुलियों को आने वाली सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में कुली, ऑटो ड्राइवर को डीडीयू जंक्शन पर होने वाले अपराध विशेषकर बाल तस्करी बाबत की सूचना आरपीएफ को तत्काल दे। सूचना के संबंध में सभी को रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 तथा आरपीएफ प्रभारी के मोबाइल नंबर से अवगत कराया गया।

बैठक के दौरान सभी कुलियों व ऑटो ड्राइवर ने आरपीएफ इंस्पेक्टर की बातो को मानते हुए डीडीयू जंक्शन को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार, सुनील कुमार, सहायक उप निरीक्षक जे एन राय, आरक्षी वीरेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी श्रीराम, बचपन बचाओ आंदोलन से देशराज सिंह, कृष्णा प्रताप शर्मा, मृगरेश कुमार शर्मा, कुली मेट धर्मा यादव एवम अन्य लोग मौजूद रहे।