Breaking Chandauli: विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय में बीएड के छात्र-छात्राओं के पाँच दिवसीय भारत स्कॉउट गाईड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

चंदौली: परशुरामपुर विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय में बीएड के छात्र-छात्राओं के पाँच दिवसीय भारत स्कॉउट गाईड प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। स्कॉउट गाइडों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि के रूप में आये, श्री जे०पी० रावत जिला स्काउट मास्टर, महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ० मदन मोहन एवं बीएड विभागाध्यक्ष डॉ० शौक़त ने संयुक्त रूप से कैम्प का निरीक्षण करके कैम्प का समापन किया। मुख्य अतिथि ने कहा स्कॉउट गाईड होना वीरता का प्रतीक है यह लोगों को जीवन जीने की कला सिखाता है।

डॉ शौक़त ने अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षित होने के साथ-साथ सामाजिक होना आवश्यक है। शिक्षा समाज में प्रकाश लाती है और शिक्षा के साथ-साथ सामाजिकता देश को खुशहाल बनाता है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्रचार्य व बीएड विभागध्यक्ष डॉ शौक़त ने संयुक्त रूप से अतिथियों एवं छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए।
जे०पी० रावत जिला स्काउट मास्टर ने कहा की स्कॉउट गाइड लोगों को अनुशासन के साथ-साथ जीवन जीने की कला सीखाती है। इस मौके पे आशिया खा, दिव्यांशी शुक्ला, स्वेता सिंह दीपक तिवारी, लालचन्द्र, आलोक, सावित्री, शुची पाण्डेय, शिल्पी सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ शौक़त ने किया।