Breaking Chandauli: परिवर्तन सेवा समिति की पहल पर स्थानीय लोगों के सहयोग से एक बिटियां का विवाह हुआ संपन्न

पीडीडीयू नगर: परिवर्तन सेवा समिति की पहल पर स्थानीय लोगों के सहयोग से एक बिटियां का विवाह कराया गया। जिसमें जिसमें गृहस्थी का साजो सम्मान देकर बिटियां की विदाई किया गया। इस मौके पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि किसी भी बिटियां का विवाह करना बहुत ही पुण्य का कार्य होता हैं। जब मुझे संस्था के सचिव गोकुल अग्रवाल के द्वारा यह सूचना दिया गया की दुल्हीपुर की एक बच्ची की शादी करानी है, उसके पिता नहीं है तथा उसकी मां घर में बर्तन माज कर अपना जीवन यापन करती है।
परिवर्तन समिति ने यह निर्णय लिया कि उस बिटियां की शादी धूमधाम से कराई जाएगी और हम सभी से जितना होगा उतना करेंगे। तब समिति की पहल पर स्थानीय निवासियों ने भी सहयोग किया और शादी धूमधाम से वेद व्यास मंदिर प्राँगण में संपन्न हुआ। साथ ही यह भी कहा कि हमारी समिति का उद्देश्य है असहाय एवं गरीबों की सेवा करना और समिति इस पर निरंतर कार्य कर रही है। जहां भी हम लोगों को सूचना प्राप्त होती है कि किसी को बीमारी हैं वह इलाज में सक्षम नही हैं तो वहां भी समिति खड़ी रहती है किसी बच्ची की शादी करानी हो वहां भी समिति बढ़-चढ़कर सहयोग करती है। इसके साथ साथ समाज से जुड़े सरोकारों पर भी समिति हमेशा आगे रही है और निरंतर इसी तरह लोगों की भलाई के लिए हम लोग कार्य करते रहेंगे।
संस्था के संयोजक इंद्रपाल सिंह डिंपल ने कहा कि हम सब जाती धर्म से परे होकर कार्य करते है तथा समिति का गठन भी समाज की भलाई के लिए किया गया हैं जैसे शर्दी के मौसम में गरीबो में कंबल वितरण करना, प्रमुख त्योहारों को असहायों के बीच मनाना तथा हर वर्ष कम से कम 11 बेटियों के विवाह में सहयोग करना कपड़ा बैंक के माध्यम से लोगो के मध्य कपड़ा वितरण करना ।इस मौके पर समिति के सहसंयोजक दिलीप जायसवाल, सचिव गोकुल अग्रवाल, चंद्र प्रकाश शर्मा , विनोद प्रधान दुलहीपुर, शैलेन्द्र प्रजापति, आशीष लक्ष्य, अभिषेक जायसवाल मौजूद रहे।