Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2 Image 2 Image 2
शिक्षा

Breaking Chandauli: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

पीडीडीयू नगर: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज दिनांक २४ फ़रवरी को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि श्री अनिरुद्ध सिंह, क्षेत्राधिकारी दीनदयाल उपाध्याय नगर व श्री राजेश कुमार तिवारी जी, प्रबंधक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्धा की भावना से हम सभी में चुनौतियों से निपटने का गुण विकसित होता है। मैदान में रहने से मिट्टी से जुड़ाव होता है जिससे शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ व प्रसन्न रहता है। खेलो इंडिया के माध्यम से सरकार खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों की भर्ती की प्रक्रिया में व्यापक बदलाव किया है जिसका उद्देश्य प्रदेश में स्तरीय खिलाड़ी पैदा हो। अध्यक्षीय संबोधन देते हुए श्री राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय खेल व खिलाड़ियों की सुविधा बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत प्रो उदयन मिश्र ने किया, संचालन प्रो मनोज ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो संजय पाण्डेय ने किया। छात्रों में चाहत सिंह व छात्राओं में संयुक्त रूप से नेहा व कंचन यादव चैंपियन रहे।

पुरुष १०० मीटर में शिवम् प्रथम, मनीष द्वितीय व शिवम् मिश्र तृतीय रहे । २०० मीटर पुरुष में नीतीश प्रथम, अमित द्वितीय व पवन तृतीय रहे। ४०० मीटर छात्रों में अमित प्रथम, मनीष द्वितीय व शिवम् तृतीय रहे। लंबी कूद में शिवम् प्रथम, श्याम बाबू द्वितीय व रियाजुद्दीन तृतीय रहे। भाला फेंक में चाहत प्रथम, रामजन्म द्वितीय व अब्दुल सलाम तृतीय रहे ।शाटपुट में चाहत, बुलंद व अभिषेक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

छात्राओं के १०० मीटर में कंचन, गुंजन व अंजलि क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। २०० मीटर में नेहा, कंचन व गुंजन, लंबी कूद में सिद्धी, पुष्पा व अंचल, शाटपुट में रानी, नेहा यादव, व संयुक्त रूप से ख़ुशबू व प्रतिज्ञा, भाला फेंक में प्रतिज्ञा, पुष्पा व सीमा प्रजापति, चक्का फेंक में ख़ुशबू, सरस्वती व आँचल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इस अवसर पर प्रो संजय पाण्डेय, प्रो राजीव कुमार, प्रो इशरत, प्रो अमित, प्रो धनंजय, प्रो अजीत, डा गुलजबी, डा भावना, डा विजयलक्ष्मी, डा शशिकला, डा मीना, डा सारिका, डा विवेक, डा विनोद, डा अमितेश, डा आशुतोष, डा शरद, डा धर्मेन्द्र, डा कामेश, डा हर्षवर्धन, डा संजय, डा पंकज, राहुल, रंजीत, सुनील , सुरेंद्र , विनीत, अतुल, सीताराम, सुजीत आदि के साथ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page