Breaking Chandauli: इंडियन नगरा बलिया ने मुगलसराय ब्वॉयज जूनियर को 95 रन से हराया

पीडीडीयू नगर: इंडियन नगरा बलिया ने मुगलसराय ब्वॉयज जूनियर को 95 रन से हरा के अंतिम आठ में प्रवेश किया। चंदौली क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित चंदौली चैंपिंस ट्रॉफी क्रिकेट में आज का मुकाबला आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में खेला गया। जिसमें इंडियन नगरा बलिया ने मुगलसराय ब्वॉयज को 95 रन से हरा दिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नगरा की टीम ने 8 विकेट पे 30 ओवर में 185 रन बनाए जिसमे सूरज ने 43 रन अक्षर ने 35 रन और प्रेम ने नाबाद 15 बनाए मुगलसराय ब्वॉयज की तरफ से उत्तम ने तीन विकेट आसिफ और रैन ने दो विकेट लिया जवाब में मुगलसराय ब्वॉयज 23 ओवर में सिर्फ 90 रन पे ऑल आउट हो गए और मैच 95 रन से हार के प्रतियोगिता से बाहर हो गए टीम की तरफ से उत्तम ने 23 रन अमन ने 15 रन बनाए इंडियन नगरा की तरफ से प्रेम ने आठ रन देके तीन ओवर में तीन कीमती विकेट लिया शिवशक्ति ने दो विकेट लिया सर्वेश ने भी दो विकेट लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रेम को कोच अब्दुल्लाह शाह जी ने दिया अंपायर वसीम अहमद और धनंजय कुमार थे। रेफरी शौज़ब हुसैन थे 20 को पहला सेमी फाइनल मैच ए. एस. स्पोर्ट्स और आर सी क्लब के बीच सुबह दस बजे से होगा।