Breaking Chandauli: महाशिवरात्री के उपलक्ष्य पर राधा कृष्ण समिति के तत्वधान में बड़े ही धूमधाम से निकला शिव बारात

पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अलीनगर वार्ड नंबर 9 मुगलचक स्तिथ हनुमान मंदिर प्रांगण से इस महाशिवरात्री के उपलक्ष्य पर राधा कृष्ण समिति के तत्वधान में बड़े ही धूमधाम से ढोल-नगाड़े, रोड लाइट के साथ शिव बारात शोभा यात्रा निकाली गई। जिस बाबा भोले की बारात में नाचते हुए अबीर, गुलाल से होली भी खेली गई।

ऐसी मान्यता है कि आज के दिन व्रत रखते हुए सच्चे मन से भगवान शंकर को पूजने से सभी मनोकामना पूरी होती है। इसीलिए भगवान शिव को जगत का पालनहार कहा जाता है, जब समस्त सृष्टि के समय विपत्ति आती है तो भगवान शंकर उसका निदान करते हैं। यात्रा में छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण, ब्रम्हा, विष्णु, महेश, नंदी का रूप देकर उस बरात में झांकी का हिस्सा बनाया गया। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह व अन्य पुलिसकर्मी की देख रेख में महाशिवरात्री शोभा यात्रा सकुशल संपन्न हुआ।

शोभायात्रा में अखिलेश केशरी, अभिजीत यादव, जतिन केशरी, सुमित जायसवाल, आशीष केशरी, जय किशन गोड़, आलोक केशरी, जयप्रकाश गोड़, सिपू मोदनवाल, प्रीतम शर्मा, भोनू केशरी, घनश्याम केशरी, गोली जायसवाल, गुड्डू जायसवाल व अन्य नगरवासी भी सम्मिलित रहे।