Breaking Chandauli: कुमार नन्द बने कोबुडो मार्शल आर्ट्स यूपी के जॉइंट सेक्रेटरी

पीडीडीयू नगर: कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव शोभित पाण्डेय व अध्यक्ष आनन्द किशोर पाण्डेय ने जनपद चंदौली में खेल क्षेत्र में उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने के चलते कुमार नन्द जी को कुबोडो मार्शल आर्ट्स ऑफ यूपी का जॉइंट सेक्रेटरी जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी है। कोबुडो जैसे खेल की जिम्मेदारी मिलने के अलावा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली, चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन, जिला टेनिसवॉलीबॉल संघ, खेलजगत फाउंडेशन जैसी संस्थाओं के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि जिस प्रकार बॉक्सिंग, टेनिस वॉलीबॉल, योग इत्यादि खेलों के खिलाड़ियों को स्वयं ट्रेनिंग देकर आगे बढ़ाता हूं। अब कोबुडो मार्शल आर्ट्स में भी चंदौली जनपद के

खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना व अन्य जनपद में भी इस खेल को बढ़ावा देना मेरी प्राथमिकता होगी क्योंकि यह खेल उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ से भी मान्यता प्राप्त है, तथा 2023 में इस खेल के नेशनल व इंटरनेशनल टूर्नामेंट होने वाले है। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ चंदौली के जिला अध्यक्ष डॉ अनिल यादव, डॉ विनय वर्मा, डॉ जीके पाण्डेय, सतीश जिंदल, चंद्रेश्वर जायसवाल, अमित सिंह, बिनीता अग्रहरि, प्रताप चौबे इत्यादि खेलप्रेमियों ने बधाई भी दी।