Breaking Chandauli: सीबीएस कोचिंग इंस्टीट्यूट ने 12वीं के छात्र-छात्राओं की वार्षिक विदाई समारोह का कार्यक्रम किया आयोजित

पीडीडीयू नगर: सीबीएस कोचिंग इंस्टीट्यूट पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) द्वारा दिन रविवार को कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह नगर के सनसाइन होटल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डाक्टर विनय वर्मा जी, डॉक्टर अनिल यादव जी, निधि तिवारी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी चंद्रेश्वर जायसवाल जी सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया। नगर की छात्रा आकांक्षा झा जिन्हें अभी हाल में ही मिस नार्थ इंडिया चुना गया है, उनका सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत व सम्मान सीबीएस कोचिंग के निदेशक आदरणीय धनन्जय सिंह जी, उनके पिताश्री आदरणीय वीरेंद्रनाथ सिंह जी व आशुतोष सिंह जी ने किया। इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति की। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र तो डांस व योग कोच आदरणीय भागीरथ विश्वकर्मा जी के टीम द्वारा ‘दीप योग का कार्यक्रम’ रहा।