Breaking Chandauli: पटपरा गांव की महिलाओ का फूटा गुस्सा विदेशी मदिरा व देशी शराब की दुकानों पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया तोड़फोड़

पीडीडीयू नगर: अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव मे शराब पीकर आपसी झगड़ों के मलाल से मौतो की चर्चा तेजी से फैल रही है। वही अलीनगर थाना क्षेत्र की चुप्पी भी महिलाओ मे उबाल मार रही थी। जिसका परिणाम दिन शुक्रवार को सुबह लगभग 12 बजे अंग्रेजी शराब ठेके पर देखने को मिला जहाँ महिलाओ ने शराब ठिका पर ही हमला बोल दिया पटपरा स्तिथ विदेशी मदिरा व देशी शराब की दुकानों पर आक्रोशित महिलाओ ने लाठी डंडों से जमकर तोड़फोड़ किया। बहुत सारे देसी व अंग्रेजी शराब के बोतलों को भी तोड़ा और घंटो सड़क पर बैठ कर प्रशाशन को कोसती रही।

शराब की दुकानें हुई बंद
जिससे शराब व आस पास की दुकानें स्थानीय लोगो द्वारा बंद कर दिया गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अलीनगर थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया। मामला एक सप्ताह पूर्व पटपरा गांव निवासी मिंटू चौहान की हत्या को लेकर गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़े तादाद में महिला एवम पुरुष ने मुगलसराय के पटपरा गांव स्तिथ शराब की दुकान पर जमकर तोड़फोड़ किया और शराब की दुकानों को बंद करने को लेकर नारे बाजी भी लगाई।

ग्रामीणों का आरोप है।
इस समय पटपरा शराब ठेका के सेल्स मैन द्वारा 24 घंटे शराब की बिक्री की जाती थी। इस अवैध कारोबार को अलीनगर थाना रोकने मे नाकाम है, इन कारणों से ऐसी कई घटनाये घटित होती रहती है। जिससे कई गांव के युवा अपनी जान गवा चुके है।