Breaking Chandauli: राष्ट्रीय लोक दल का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी चंदौली को उत्तर प्रदेश सरकार के नाम का मांग पत्र सौंपा

पीडीडीयू नगर: राष्ट्रीय लोक दल का प्रतिनिधिमंडल काशी प्रांत अध्यक्ष समर नाथ सिंह यादव के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम का मांग पत्र देकर मांग किया कि पिछले वर्ष थे तो आपने सितंबर में ही गन्ने का भाव घोषित कर दिया था। इस वर्ष गन्ने का सीजन तीन माह निकल गया अभी तक भाव घोषित नहीं हुआ हम किसान अपनी फसल का मूल्य बिना जाने मिल को दे रहा हूं बड़ी असमंजस की स्थिति है, व आवारा पशु हमारी फसलों को नष्ट कर दे रहे हैं। और हमला करके घायल और जान ले रहे हैं अपनी जान पर खेलकर फसल पैदा कर रहे हैं। बुनियादी समस्याओं पर आप द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। महंगाई व बेरोजगारी अपराध भ्रष्टाचार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। आमजन वह किसान परेशान है। तत्काल निदान किया जाए मैं निशब्द हूं चुनाव में जो वादा किया है। उसे पूरा किया जाए प्रतिनिधिमंडल में समर नाथ सिंह यादव शिव कुमार पटेल भागवत नारायण चौरसिया मदन कुमार यादव कैलाश विश्वकर्मा थे।