Breaking Chandauli: अमन के हरफनमौला खेल से टारगेट स्पोर्ट्स ने जीत कर क्वाटर फाइनल मे किया प्रवेश।

पीडीडीयू नगर: चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट का आयोजन चंदौली क्रिकेट संघ द्वारा बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में आयोजित किया गया। जिसके आज के मैच में टारगेट स्पोर्ट्स मुगलसराय ने सिटी गाजीपुर को 40 रन से हरा के क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों टारगेट मुग़लसराय की टीम ने 253 रन बनाए जिसमे अमन शर्मा ने 70 रन चार सिक्स और सात फोर / विक्रांत ने 53 रन प्रिंस ने 62 रन जिसमे 4 चौके और चार छक्के लगाए अन्य बल्लेबाज दहाई कि संख्या पार न कर सके। साहिल ने दो विकेट लिए अर्थ ने एक विकेट लिया जवाब में गाजीपुर सिटी टीम टारगेट से पहले 213 रन ही बना सकी जिसमे सूर्य ने 62 रन साहिल अब्बास ने 23 रन और दीपक ने 18 रन बनाए टारगेट की तरफ से अमन शर्मा ने दो विकेट तन्मय, विक्रांत, चंदन ने एक एक विकेट लिया गाजीपुर की टीम पूरे 25 ओवरों में आठ विकेट पे 213 रन ही कर सकी और मैच 40 रन से हार गए टारगेट विजयी हुई और क्वाटर फाइनल मे प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन शर्मा को शौज़ब हुसैन फर्स्ट क्लास क्रिकेटर ने दिया मैच के अंपायर लक्ष्मण और बकीर जाफरी थे, मैच रेफरी मुकेश पटेल थे।