Chandauli News: सड़कों पर खड़े तेल टैंकर राहगीरों को दे रहा मौत का दावत, यातायात नियमों के उल्लंघन के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्यवाही

चंदौली/पीडीडीयू नगर: अलीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित इंडियन ऑयल गेट के बाहर सड़कों पर खड़े तेल टैंकर वाहनों की लंबी कतारे दे रहा राहगीरों को मौत का दावत, यातायात नियमों के उल्लंघन के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्यवाही प्रशासन मौन।
बताते चलें कि अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडियन ऑयल गेट के बाहर सड़कों पर खड़े तेल टैंकर राहगीरों के लिए जान का खतरा बना हुआ है। तेल टैंकर वाहनों की लंबी कतारें अक्सर यातायात को बाधित करती हैं और बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं। यह भी चिंताजनक है कि यातायात नियमों के उल्लंघन के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस लापरवाही के कारण राहगीरों की जान जोखिम में बनी रहती है।
नगरवासियों का कहना है कि प्रशासन को इस क्षेत्र में यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराना चाहिए और उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए। प्रशासन को यातायात जागरूकता अभियान को लेकर तेल टैंकर चालकों और आम जनता के बीच यातायात नियमों और सुरक्षित पार्किंग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।