Chandauli News: कटेसर में चोरों का तांडव, CRPF जवान के घर से 10 लाख के जेवरात चोरी, दूसरे मकान में भी की सेंधमारी

चंदौली/पीडीडीयू नगर: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटेसर गांव देर रात चोरों का तांडव CRPF जवान के घर से 10 लाख के जेवरात चोरी, हौंसला बुलंद चोरों ने दूसरे मकान में भी की सेंधमारी जब चोरों ने एक ही रात में दो घरों को बनाया निशाना आस-पास क्षेत्र में दहशत का माहौल।
बताते चलें कि सीआरपीएफ में तैनात जवान पवन कुमार के मकान में बीती रात शनिवार को चोरी हुई, जहां से चोरों ने करीब 10 लाख रूपए के जेवरात चोरी किए। वहीं पास में स्थित कौशल कुमार राय के घर में भी चोरी की पुष्टि हुई है। बता दें की मुगलसराय थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंदी पर हैं हर दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वही मुगलसराय पुलिस की निष्क्रियता यह है कि क्षेत्र के गांव में हुई चोरियों का खुलासा करना तो दूर किसी घटना का सुराग तक नहीं लगा सक रही है। इससे चोरों का मन बढ़ा हुआ है।
वहीं जलीलपुर चौकी क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही चोरियों से लोगों में भय व्याप्त है। बताया जा रहा है कि पवन कुमार, जो मूल रूप से बिहार के अर्जुनपुर गांव निवासी हैं, इन दिनों कटेसर के गुलाब कोठी के पीछे नाथूपुर रोड पर मकान बनवा रहे हैं। शनिवार को वे परिवार सहित बक्सर से एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौटे थे। थकावट के कारण सभी लोग घर में सामान यथावत छोड़कर सो गए। इसी दौरान बीती रात करीब 2 से 2:30 बजे के बीच चोरों ने घर में प्रवेश किया और बड़ी मात्रा में जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब सामान अस्त-व्यस्त मिला और अलमारी खाली पाई गई।
इसी रात करीब 1 बजे गांव के ही कौशल कुमार राय के घर भी चोरी की घटना सामने आई। उनके घर के कमरे का सारा सामान बिखरा मिला।घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। पवन कुमार ने जलीलपुर चौकी में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
नवागत कोतवाल के आने के बाद भी नहीं रुक रही है चोरी व उचक्की की वारदातें.जबकि रौना गांव निवासी सूर्य कांत तिवारी की बाइक को चोरों ने बनाया निशाना बनाया था। वही 29 अप्रैल को कटेसर लॉन में बारात लेकर पहुंचे वासुदेव का ब्लेड मारकर उचक्कों ने 15 हजार उड़ाया था। लेकिन पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा लिखकर सो गई। एक ही रात में दो चोरियों ने ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी नहीं है, हालांकि पता करते हैं।