Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर ऑपरेशन ब्लैक आउट” के तहत मॉक ड्रिल का सकुशल आयोजन

ऑपरेशन ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति के लिए नागरिकों को तैयार करना




चंदौली/पीडीडीयू नगर: जनपद चंदौली में “ऑपरेशन ब्लैक आउट” के तहत नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने व जन जागरूकता फैलाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया व भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड सरेसर परिसर में मॉक ड्रिल का सकुशल आयोजन किया गया।

बताते चलें कि ऑपरेशन ब्लैक आउट मॉक ड्रिल को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार की शाम 7:30 बजे से एशिया के प्रमुख जंक्शनों में शामिल डीडीयू रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया व भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड अलीनगर के सरेसर रोड पर फायर ब्रिगेड टीम, स्थानीय पुलिस एवं सिविल डिफेन्स, रेल कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग व एनसीसी स्काउट गाइड द्वारा संयुक्त रूप से ब्लैक आउट व एअर रेड मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल एक नियमित प्रशिक्षण अभ्यास है जिसका उपयोग सुरक्षा प्रशिक्षकों द्वारा कर्मचारियों को तैयार रखने के लिए किया जाता है। इन अभ्यासों में भाग लेने से, कर्मचारी किसी भी आपातकालीन संकट का जवाब देने के लिए अपनी तत्परता बनाए रखते हैं।

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने बताया कि ऑपरेशन ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति के लिए नागरिकों को तैयार करना था। इस मौके पर वाराणसी एडीजी पीयूष मोर्डिया, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, आरपीएफ कमांडेंड जथिन बी राज, मुगलसराय एसडीएम अनुपम मिश्रा, एसडीएम अविनाश कुमार, राज्यसभा सांसद साधना सिंह, राणा सिंह सहित अन्य प्रशासनिक कर्मचारी शामिल रहें।