Chandauli News: दिनदहाड़े बस मालिक की गोली मारकर हत्या, राजनीतिक गलियारों से चंदौली पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर उठें सवाल

चंदौली: धानापुर स्थित बस स्टैंड पर दिन गुरूवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। धानापुर बस स्टैंड पर गोली की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस घटना से आस-पास सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान धनुषधारी बस के मालिक राजकुमार यादव उर्फ मुदुन यादव थे। दिनदहाड़े हत्या की घटना धानापुर थाना से चंद दूरी की है। राजनीतिक गलियारों से मनोज सिंह काका ने दिनदहाड़े हत्या किए जाने पर चंदौली पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल। घटना की जानकारी के बाद पिरजनों में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटुन यादव प्रत्येक दिन के तरीके धानापुर बस स्टैंड पर बस कंडक्टर से हिसाब लेने पहंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोशों ने राजकुमार यादव पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। गोलियां उनके जबड़े और सिर में लगीं जिससे मौके पर ही मौत हो गई। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल बना रहा।
आक्रोशित परिजनों व आस-पास के लोगों ने धानापुर चहिनियां मार्ग पर शव रखकर चकका जाम कर दिया। सूचना मिलने पर धानापुर थाना प्रभारी महेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर अगले कार्यवाही में जुट गई। पुलिस द्वारा परिजनों को समझा बुझाकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बता दें कि नकाबपोश बदमाशो ने कोई सुराग नहीं छोड़ा पुलिस इस मामले की छानबीन में कर रही हैं।