Chandauli News: बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के तस्वीर के साथ सपाइयों द्वारा छेड़छाड़ पर राजनीतिक गलियारों में हलचल

चंदौली: मुख्यालय स्थित बिछिया धरना स्थल पर से जहाँ हजारों के संख्या में बीजेपी कार्यकर्त्ताओ द्वारा भारी आक्रोश देखने क़ो मिला। समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर लगी बाबा साहब की होर्डिंग से एक बार फिर राजनीति के गिरते स्तर पर सवाल खड़े कर दिए।
बताते चले की बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, जिनकी विचारधारा और संघर्ष से देश को सामाजिक न्याय की राह मिली, उनकी तस्वीर के साथ इस तरह की छेड़छाड़ सिर्फ राजनीतिक अदूरदर्शिता नहीं, बल्कि सामाजिक असंवेदनशीलता भी है। बाबा साहब के आधी तस्वीर काटकर उस स्थान पर अखिलेश यादव की तस्वीर लगा देना न केवल अम्बेडकरवादियों की भावनाओं को आहत करता है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादा का भी अपमान है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का आक्रोश सिर्फ एक जिले तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि प्रदेश की राजनीतिक गलियारों तक लहरें उठेंगी।
इस विरोध प्रदर्शन धरने में भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा नेता सूर्य मुनि तिवारी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।