Chandauli News: सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दुकानदारों से छलावा कहीं 40 तो कहीं 72 फीट कर दुकानें उजाड़ी जा रही, सड़क चौड़ीकरण से परेशान दुकानदारों ने जिलाधिकारी से रोजी-रोटी के लिए लगाई न्याय की गुहार

चंदौली/पीडीडीयू नगर: मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दुकानदारों से पीडब्लूडी अधिकारी कर रहे छलावा कहीं 40 फिट तो कहीं 52 से सीधा 72 फीट चौड़ीकरण कर दुकानें उजाड़ी जा रही, गंजी प्रसाद चकिया तिराहे पर आक्रोशित दुकानदारों ने 15 फीट दुकानें छोड़कर चौड़ीकरण किए जाने की मांग किया। गंजी प्रसाद चकिया तिराहा स्थित सड़क चौड़ीकरण से काफी संख्या में परेशान दुकानदारों ने चंदौली जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग से न्याय की गुहार लगाई।

सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले गंजी प्रसाद चकिया तिराहा स्थित सैकड़ों दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। बताया कि मुगलसराय में गंजी प्रसाद चकिया तिराहे से गोधना बाईपास चौराहे तक सड़क को 52 फीट दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण करने की योजना प्रस्ताव पास है। वर्तमान में यह सड़क 52 से 62 फीट करते हुए 72 तक सड़क चौड़ीकरण की जा रही है। दुकानदारों का कहना है गंजी प्रसाद तिराहा से चकिया मार्ग पर सड़क की पश्चिमी पटरी पर कई दशकों से छोटी-छोटी दुकानें हैं। दुकानदारों ने कहा कि सड़क के 72 फीट तक चौड़ीकरण से उनकी व्यवसाय पूरी तरीके समाप्त हो जाएंगी। इससे कई परिवारों की रोजी-रोटी प्रभावित होगी। दुकानदारों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि 15 फीट दुकानें छोड़कर व्यवसायियों को राहत दी जाएं।
दुकानदारों ने कहा कि जैसे मुगलसराय बाजार में एशिया के दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा डीडीयू रेलवे जंक्शन होने बाद काली माता मंदिर से सुभाष पार्क तक के सड़क चौड़ीकरण में 52 फीट से 40 फीट कर जीटी रोड के दोनों तरफ व्यवसायियों को राहत दी गई, वैसे ही उन्हें भी सड़क की पश्चिमी पटरी तक कम से कम 15 फीट जगह दी जाए। उनका कहना है कि इतनी जगह मिलने से व्यवसाई अपनी रोजी- रोटी से आजीविका चला सकेंगे। प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि यदि उन्हें यह जगह नहीं मिली तो उनके परिवार भुखमरी का सामना करेंगे। इस मौके पर मोहम्मद अमीन, मनोज कुमार जायसवाल, रणजीत यादव, विकास आर्य, राम कुमार, रमेश पांडेय, मोहम्मद असरोज, धर्मेंद्र कुमार, सूर्य प्रकाश, पंकज यादव, लाल यादव, ऋषिकेश, गोविंद यादव, सुनील गुप्ता, सोनू गुप्ता, तौफीक अहमद, श्याम लाल यादव, सुनील प्रजापति, चंद्रबली सिंह, मुकेश कुमार, राजन कुमार, चंद्रबली सिंह, मनोज गुप्ता, राम चंदन, प्रिंस, शुभम, संतोष कुमार, शुभम कुमार, बिरजू सिंह, मंगल गुप्ता सहित दुकानदार शामिल रहें।