Chandauli News: मुगलसराय में काली माता मंदिर को हटाने का हुआ विरोध, भक्तों ने कहा बिना सहमति के नहीं होगा मंदिर स्थानांतरण

काली माता धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य और भक्तों ने अधिकारियों को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
चंदौली/पीडीडीयू नगर: मुगलसराय में स्थित प्राचीन काली माता मंदिर के प्रांगण में आज विरोध बैठक का आयोजन किया गया। काली माता धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य और भक्तों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अधिकारियों द्वारा ट्रस्ट से बिना चर्चा किए मंदिर को कहीं और स्थानांतरित करने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
काली माता धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्यों ने कहा कि यह भक्तों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला है। भक्तों ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि कोई मनमाना निर्णय लिया गया तो पदाधिकारी व सदस्य उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने इसे अपनी आस्था और धर्म पर प्रहार बताया।बैठक में आशुतोष जायसवाल, हरिप्रसाद गुप्ता, बिल्लू पाहवा, आशीष जायसवाल, आलोक जायसवाल, भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी, गोविंद केसरी, मनीष केसरी, गोलू जायसवाल, रामजनम केसरी, नथुनी माली, मोछू माली, शिवकुमार पप्पू और शुभम केशरी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहें। बैठक में बड़ी संख्या में भक्तों ने अपने विचार रखे।